बिल्सी (बदायूं): आगामी वर्षा ऋतु को ध्यान में रखते हुए नगर पालिका परिषद बिल्सी द्वारा पूरे नगर में नालों की सफाई का महासफाई अभियान तेज़ी से चलाया जा रहा है। यह अभियान चेयरमैन श्रीमती ज्ञान देवी सागर के निर्देशन में संचालित हो रहा है, जिसमें जेसीबी मशीनों और पालिका कर्मचारियों की मदद से बड़े स्तर पर सफाई कार्य किया जा रहा है।

आज दिनांक 06 मई 2025 को पूर्व चेयरमैन एवं चेयरमैन प्रतिनिधि श्री ओमप्रकाश सागर एवं अधिशासी अधिकारी श्री वेद प्रकाश यादव ने सफाई अभियान का अचानक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने नगर के विभिन्न वार्डों में सफाई की स्थिति को परखा और संबंधित कर्मचारियों को साफ-सुथरी एवं व्यवस्थित सफाई के निर्देश दिए

श्री ओमप्रकाश सागर ने कहा कि नालों की समय पर सफाई न होने से बरसात में जलभराव की समस्या पैदा होती है, जिसे रोकने के लिए यह अभियान युद्धस्तर पर चलाया जा रहा है। अधिशासी अधिकारी श्री यादव ने भी कर्मचारियों को सतर्कता और नियमित निगरानी के साथ काम करने के निर्देश दिए।नगरवासियों से भी अपील की गई है कि वे नालों में कूड़ा न डालें और नगर की स्वच्छता में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here