होम राज्य उत्तर प्रदेश बहजोई: डॉ. प्रवीण गुप्ता के पुत्र प्रत्यक्ष वार्ष्णेय ने यूपीएससी में पाई...

बहजोई: डॉ. प्रवीण गुप्ता के पुत्र प्रत्यक्ष वार्ष्णेय ने यूपीएससी में पाई 343वीं रैंक, बहजोई में जश्न का माहौल, सजातीय बंधुओं ने दी वधाई

बहजोई (संभल): नगर के लिए गौरव का क्षण तब आया जब बहजोई निवासी और प्रमुख चिकित्सक डॉ. प्रवीण गुप्ता के सुपुत्र प्रत्यक्ष वार्ष्णेय ने यूपीएससी 2024 की प्रतिष्ठित परीक्षा में 343वीं रैंक हासिल की। उनकी इस शानदार सफलता से बहजोई नगर में खुशी की लहर दौड़ गई और स्थानीय लोगों में गर्व का माहौल देखने को मिला।

प्रत्यक्ष की इस उपलब्धि ने न सिर्फ उनके परिवार, बल्कि पूरे क्षेत्र का नाम रोशन कर दिया। वे अब भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) में शामिल होकर देश की सेवा करेंगे।

नगरवासियों ने की बधाई की बौछार
उनकी इस सफलता की खबर मिलते ही बहजोई स्थित उनके आवास पर बधाई देने वालों का तांता लग गया।
इस अवसर पर बहजोई निवासी सुनील कुमार वार्ष्णेय, आशा वार्ष्णेय, स्मृति गुप्ता, सुबोध कुमार, हर्षित वार्ष्णेय, एसपी गुप्ता, राजीव लोचन, चंदौसी के प्रमुख मेंथा कारोबारी फूल प्रकाश वार्ष्णेय, बिल्सी के प्रमुख चिकित्सक डॉ. उमेंद्र गुप्ता, वरिष्ठ पत्रकार ललित वार्ष्णेय, पूजा गुप्ता, विशाल वार्ष्णेय, डॉ. मीनाक्षी वार्ष्णेय, निर्मल गुप्ता सहित सैकड़ों सजातीय लोगों ने उनके घर पहुंचकर उन्हें माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर बधाई दी।

सभी ने प्रत्यक्ष के उज्ज्वल भविष्य और सशक्त प्रशासनिक सेवा के लिए शुभकामनाएं दीं। बहजोई जैसे छोटे नगर से निकलकर UPSC जैसी कठिन परीक्षा में सफलता पाना युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणादायक है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here