होम स्वदेश केसरी ब्यूरो सतेती (बिल्सी): असामाजिक तत्वों ने सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश, श्रीराम के चित्र...

सतेती (बिल्सी): असामाजिक तत्वों ने सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश, श्रीराम के चित्र से की शर्मनाक हरकत, ग्रामीणों में गहरा रोष,थाने में दी गई तहरीर

बिल्सी: थाना कोतवाली क्षेत्र के गांव सतेती में कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा आपसी सौहार्द बिगाड़ने और धार्मिक भावनाएं भड़काने की कोशिश का गंभीर मामला सामने आया है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि इन लोगों ने हिंदू देवी-देवताओं को अपशब्द कहे और प्रभु श्रीराम के चित्र पर मूत्र विसर्जन कर घृणित मानसिकता का प्रदर्शन किया। इस घटना को लेकर गांव में जबरदस्त आक्रोश है।

ग्रामीणों द्वारा थाने में दी गई तहरीर के अनुसार, सोमवार तड़के करीब चार बजे सतेती पट्टी इन्छा निवासी गुलशन पुत्र लालाराम, रवि पुत्र लालाराम, सुषमा पुत्री लालाराम, नन्हें पुत्र पुत्तन, आर्येंद्र, लोकेश पुत्रगण शिवराज, विशाल पुत्र रूमसिंह, अजय पुत्र रम्मू, अरुण व सुमित पुत्रगण दाताराम, अमरपाल व वीरपाल पुत्रगण सेवाराम, पूरन पुत्र भोलाराम एवं बलबीर पुत्र भिखारी ने गांव में रामनवमी महोत्सव के दौरान लगाए गए प्रभु श्रीराम के बैनर को फाड़ा और उस पर मूत्र विसर्जन किया। साथ ही हिंदू देवी-देवताओं को गालियां दीं।

घटना की जानकारी मिलते ही गांव में तनाव फैल गया। हालात टकराव के कगार पर पहुंच गए, लेकिन मौके पर पहुंचे कुछ संभ्रांत लोगों ने बीच-बचाव कर स्थिति को संभाला।

14 अप्रैल की रात लगभग 11 बजे इन्हीं आरोपियों ने अपने आठ-दस अन्य अज्ञात साथियों के साथ मिलकर दोबारा देवी-देवताओं को अपशब्द कहे और विरोध करने पर जान से मारने की धमकियां दीं। ग्रामीणों का कहना है कि ये लोग पहले भी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के समय भगवान के चित्र जलाकर और गालियां देकर अपनी मानसिकता जाहिर कर चुके हैं। तब भी लोगों के कहने पर कोई सख्त कार्रवाई नहीं हुई, जिससे इनके हौसले लगातार बढ़ते जा रहे हैं।

ग्रामीणों ने पुलिस से सभी आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी कर कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है। लोगों का कहना है कि अगर जल्द सख्त कदम नहीं उठाए गए, तो गांव का माहौल बिगड़ सकता है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here