होम राज्य उत्तर प्रदेश महावीर जयंती पर निकली भव्य शोभायात्रा, नगरभर में हुआ पुष्पवर्षा से स्वागत

महावीर जयंती पर निकली भव्य शोभायात्रा, नगरभर में हुआ पुष्पवर्षा से स्वागत

बिल्सी सहित आसपास के क्षेत्रों से जुटे श्रद्धालु, जयकारों से गूंजा माहौल

बिल्सी। भगवान महावीर स्वामी की जयंती के उपलक्ष्य में गुरुवार को बिल्सी नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। शोभायात्रा का नगरवासियों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया। शोभायात्रा में कई आकर्षक झांकियां शामिल रहीं, जिन्हें देखने के लिए आसपास के क्षेत्रों से भी जैन समाज के लोग पहुंचे।

भक्ति के रंग में रंगा नगर, झांकियों ने मोहा मन

नगर के मोहल्ला संख्या दो स्थित प्राचीन श्री चंद्र प्रभु दिगंबर जैन मंदिर से शोभायात्रा का शुभारंभ हुआ। यह बालाजी तिराहा, सर्राफा बाजार, मुख्य बंबा चौराहा, कटरा बाजार, जैन मार्केट से होते हुए साहिबगंज मोहल्ले के प्राचीन जैन मंदिर पहुंची। वहां से पुनः उसी मार्ग से लौटकर नगर के ज्वाला प्रसाद जैन जूनियर हाईस्कूल में शोभायात्रा का समापन हुआ। यात्रा मार्ग में श्रद्धालुओं ने जयकारों के साथ उत्साहपूर्वक भाग लिया, वहीं नगर के व्यापारियों और स्थानीय नागरिकों ने फूलों की वर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया।

धार्मिक उत्साह, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

शोभायात्रा में भगवान महावीर स्वामी की झांकी विशेष आकर्षण का केंद्र रही। इसके अलावा अन्य झांकियों ने भी श्रद्धालुओं का मन मोहा। इस अवसर पर अभिनव जैन ने ख्वासी, मृगांक जैन ने सारथी, अतुल जैन ने कुबेर की भूमिका निभाई। दीपक जैन, मृगांक जैन, अमित जैन, भूपेंद्र जैन, प्रीति जैन ने कलश और इंद्र की बोली उठाई। शोभायात्रा में पीछे मंगल गीत गाती हुई महिलाओं की टोली चल रही थी, जिससे वातावरण भक्तिमय हो गया।

दूर-दूर से पहुंचे श्रद्धालु

इस धार्मिक आयोजन में बहजोई, उझानी, बदायूं, इस्लामनगर सहित आसपास के कई क्षेत्रों से जैन समाज के लोगों ने आकर भाग लिया। शोभायात्रा को सफल बनाने में नगर के जैन समाज के अनिल जैन सोनी, प्रशांत जैन, पारस जैन, प्रमोद जैन, नीरज जैन, सुनील जैन, डॉ. आरती जैन, मोना जैन समेत सभी समाजजन का विशेष योगदान रहा।

इस भव्य आयोजन ने नगर को पूरी तरह धार्मिक उत्साह से सराबोर कर दिया और भगवान महावीर स्वामी के आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here