





बिल्सी (बदायूं): नगर में बुधवार को संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें नगर व ग्रामीण अंचल से हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। शोभायात्रा का शुभारंभ दोपहर 2 बजे मोहल्ला नंबर 5 स्थित अंबेडकर पार्क से हुआ, जो बाईपास, शेखपुर चौराहा, मोहल्ला साहबगंज, मुख्य बाजार, अटल चौक, बालाजी तिराहा, मोहल्ला नंबर 4 होते हुए देर शाम पुनः अंबेडकर पार्क पर जाकर संपन्न हुई।
नगर में जगह-जगह हुआ स्वागत, झांकियों ने मोहा मन
शोभायात्रा में सजीव झांकियों में डॉ. अंबेडकर सहित अनेक महापुरुषों के जीवन दर्शन को दर्शाया गया, जो लोगों के आकर्षण का केंद्र रहीं। रथ पर सवार झांकियों और बैंड-बाजों के साथ शोभायात्रा का दृश्य अत्यंत मनमोहक रहा।
पालिका अध्यक्ष ज्ञान देवी सागर ने किया स्वागत
बिल्सी नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष ज्ञान देवी सागर ने भी अपने आवास पर शोभायात्रा का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया,मुख्य बाजार स्थित सागर मार्केट पर संचालक तेजेंद्र सागर ने पुष्पवर्षा कर शोभायात्रा का भव्य स्वागत किया और श्रद्धालुओं को कोल्ड ड्रिंक वितरित की।
प्रशासनिक व्यवस्थाएं रहीं चुस्त-दुरुस्त
शोभायात्रा के मार्ग पर विशेष सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की गई थी। वहीं, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी कोतवाली पुलिस पूरी तरह मुस्तैद रही। जगह-जगह पुलिस बल की तैनाती रही जिससे यात्रा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सकी।
इन गणमान्य लोगों की रही उपस्थिति
अंबेडकर समाज सेवा समिति के प्रवक्ता उमेश सागर ने जानकारी दी कि शोभायात्रा में पूर्व पालिका अध्यक्ष ओम प्रकाश सागर, समाजसेवी तेजेंद्र सागर, राजीव सागर, विनय सागर, तेजस्वी सागर, राजवीर सिंह, अकरम कुरैशी, अमजद खान, मनीष सागर, समाजवादी पार्टी नगर अध्यक्ष कविंद्र सक्सेना सहित अनेक जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता और ग्रामीण अंचल से आए हजारों श्रद्धालु शामिल हुए।
शोभायात्रा में नगरवासियों का जोश, श्रद्धा और सहभागिता देखते ही बनती थी। यह आयोजन नगर के सामाजिक सौहार्द और संविधान निर्माता के प्रति श्रद्धा को अभिव्यक्त करने वाला अद्भुत दृश्य बन गया।