होम राज्य उत्तर प्रदेश बिल्सी: बाबा इंटरनेशनल स्कूल में धूमधाम से मनाई गई बैशाखी, बच्चों ने...

बिल्सी: बाबा इंटरनेशनल स्कूल में धूमधाम से मनाई गई बैशाखी, बच्चों ने किया भांगड़ा

बिल्सी: नगर के बाबा इंटरनेशनल स्कूल में 15 अप्रैल 2025 को बैशाखी पर्व बड़े ही उत्साह और धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल परिसर को फूलों, केसरी झंडों और रंग-बिरंगे चार्टों से भव्य रूप से सजाया गया। छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया।

पारंपरिक पंजाबी परिधानों में सजे बच्चों ने अध्यापकों के मार्गदर्शन में भांगड़ा किया और किंडरगार्टन के नन्हें बच्चों ने पंजाबी गीतों पर जमकर नृत्य किया। छात्रों में उत्साह देखते ही बन रहा था। पूरा स्कूल सांस्कृतिक रंगों से सराबोर नजर आया।

इस मौके पर विद्यालय के डायरेक्टर अनुज वार्ष्णेय और निदेशिका साधना वार्ष्णेय ने बच्चों को बैशाखी के धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि यह पर्व सिख धर्म का प्रमुख त्योहार है, जो सूर्य के मेष राशि में प्रवेश करने और रवी फसल की कटाई के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। इसी दिन दसवें सिख गुरु गोविंद सिंह ने खालसा पंथ की स्थापना की थी, जिससे इस पर्व का महत्व और भी बढ़ जाता है।

प्रधानाचार्या रूपा माहेश्वरी ने बच्चों को बैशाखी का ऐतिहासिक महत्व समझाते हुए बताया कि यह सिख भाईचारे और सांस्कृतिक एकता का प्रतीक है, साथ ही हिंदुओं के लिए नववर्ष का आरंभ भी माना जाता है। किसानों के लिए यह दिन खुशियों का प्रतीक होता है क्योंकि वे अपनी पक चुकी फसल काटते हैं।

इस अवसर पर विद्यालय प्रशासक गजेन्द्र सिंह, अमित माहेश्वरी समेत समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here