बिल्सी: नगर के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान बाबा इंटरनेशनल स्कूल में भारत रत्न डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 134वीं जयंती बड़े ही हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के डायरेक्टर अनुज वार्ष्णेय एवं प्रधानाचार्या रूपा माहेश्वरी द्वारा संविधान निर्माता बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर की गई।
इसके पश्चात विद्यालय के समस्त अध्यापकगणों ने भी डॉ. अम्बेडकर के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में बाबा साहब के जीवन, संघर्ष और संविधान निर्माण में उनके योगदान पर विशेष चर्चा हुई।
डायरेक्टर अनुज वार्ष्णेय ने कहा कि, “बाबा साहब डॉ. अम्बेडकर ने भारतीय संविधान की रचना में अभूतपूर्व भूमिका निभाई। वे एक महान विचारक, समाज सुधारक और मानव अधिकारों के प्रबल पक्षधर थे। हम सभी को उनके आदर्शों को अपनाकर समाज में समानता और न्याय की भावना को बढ़ावा देना चाहिए।”
प्रधानाचार्या रूपा माहेश्वरी ने अपने संबोधन में कहा, “डॉ. अम्बेडकर ने न केवल दलितों के अधिकारों के लिए संघर्ष किया, बल्कि पूरे समाज को एक नई दिशा दी। उन्होंने अछूत प्रथा के खिलाफ आंदोलन चलाया और शिक्षा को समाज सुधार का मुख्य आधार माना।”
इस अवसर पर विद्यालय प्रशासक गजेन्द्र सिंह, अमित माहेश्वरी समेत समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा। कार्यक्रम का समापन विद्यार्थियों और शिक्षकों द्वारा बाबा साहब के जीवन पर आधारित प्रेरणादायक विचारों के आदान-प्रदान के साथ हुआ।