चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर की आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना, परिजनों को दी सांत्वना

बदायूं। नगर के प्रतिष्ठित समाजसेवी वैद्य मनोज कुमार सर्राफ की धर्मपत्नी का गत दिनों हुए निधन की जानकारी मिलने पर उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व राज्य मंत्री एवं बदायूं सदर विधायक श्री महेश चंद्र गुप्ता शोक संतप्त परिवार से मिलने उनके निजी आवास पहुँचे।
विधायक महोदय ने सर्वप्रथम दिवंगत पुण्यात्मा के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और परिवार को ढांढस बंधाते हुए कहा कि दुःख की इस घड़ी में वे स्वयं और पूरा समाज परिवार के साथ खड़ा है। उन्होंने परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना की कि ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें तथा परिवार को इस असीम पीड़ा को सहने की शक्ति प्रदान करें।
करीब एक घंटे तक वे परिवार के साथ रहे और सभी परिजनों से आत्मीयता से मिलते हुए उन्हें यह भरोसा दिलाया कि इस दुख की घड़ी मे वोह उनके साथ हैं।इस दौरान क्षेत्र के अन्य गणमान्य नागरिकों, परिजनों और शुभचिंतकों ने भी दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की। विधायक के साथ आए सहयोगियों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी परिजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की।