होम राज्य उत्तर प्रदेश बदायूं में 17 अप्रैल को ढाक की ज्यारत विद्युत उपकेंद्र पर होगा...

बदायूं में 17 अप्रैल को ढाक की ज्यारत विद्युत उपकेंद्र पर होगा शटडाउन, कई शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में दिनभर रहेगी बिजली आपूर्ति बाधित

बदायूं, 16 अप्रैल गर्मी के मौसम में निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने और ढाक की ज्यारत स्थित 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र पर पावर ट्रांसफार्मरों की सुरक्षा से जुड़े जरूरी कार्यों के लिए 17 अप्रैल 2025 को शटडाउन लिया जाएगा। इस कार्य के दौरान 33 केवी वीसीवी, कंट्रोल पैनल और स्विचयार्ड से संबंधित महत्वपूर्ण मरम्मत व रखरखाव कार्य किए जाएंगे।

विद्युत वितरण खंड प्रथम के अधिशासी अभियंता संजीव कुमार द्वारा जारी सूचना के अनुसार, यह शटडाउन सुबह 9:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक प्रस्तावित है। इस दौरान शहरी पोषक – विकास भवन तथा ग्रामीण पोषक – शेखूपुर, इस्लामगंज, रसूलपुर और नगला टाउन की विद्युत आपूर्ति पूरी तरह से बंद रहेगी।

इन क्षेत्रों में रहेगी बिजली आपूर्ति बाधित
शहरी क्षेत्र – जिलाधिकारी आवास, डीएम रोड, विकास भवन रोड, नेकरपुर रोड, गन्ना दफ्तर एरिया, जज कॉलोनी, जज कंपाउंड, पीडब्ल्यूडी चौराहा, ऑडिटोरियम, आदर्श नगर, अंबिकापुरी, महाराज नगर, ढाक की ज्यारत आदि।
ग्रामीण क्षेत्र – ग्राम इस्लामगंज टाउन, दौरी नरोत्तमपुर, रूपा नगर, सूरजपुर, पड़उआ, बुद्धवाई, तालगांव, मुजाहिदपुर आदि।

अधिशासी अभियंता संजीव कुमार ने बताया कि उपभोक्ताओं को होने वाली असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया गया है और इस कार्य में सहयोग करने की अपील की गई है, जिससे भविष्य में बिजली आपूर्ति और अधिक सुचारु की जा सके।

जनहित में यह कार्य अत्यंत आवश्यक
शटडाउन के दौरान सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए कार्य संपन्न किया जाएगा। उपभोक्ताओं से अनुरोध है कि वे वैकल्पिक व्यवस्था पूर्व में कर लें। कार्य समय पर पूर्ण कर पुनः आपूर्ति बहाल करने का पूरा प्रयास किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here