होम राज्य उत्तर प्रदेश बदायूं में एसएसपी की बड़ी कार्रवाई: 33 पुलिसकर्मियों के तबादले, फैजगंज बेहटा...

बदायूं में एसएसपी की बड़ी कार्रवाई: 33 पुलिसकर्मियों के तबादले, फैजगंज बेहटा और इस्लामनगर पर विशेष फोकस

बदायूं। एसएसपी डॉ. ब्रजेश सिंह ने पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल करते हुए 33 पुलिसकर्मियों का तबादला कर दिया। इसमें 8 हेड कांस्टेबल और 25 कांस्टेबल शामिल हैं। यह कार्रवाई मंगलवार देर रात की गई, जिसमें सबसे अधिक बदलाव फैजगंज बेहटा और इस्लामनगर थाने में देखने को मिला।

इन थानों से हटाए गए पुलिसकर्मी

  • इस्लामनगर थाना – 12 पुलिसकर्मी
  • फैजगंज बेहटा थाना – 10 पुलिसकर्मी
  • वजीरगंज थाना – 7 पुलिसकर्मी
  • बिसौली थाना – 4 पुलिसकर्मी

ट्रांसफर के पीछे वजह

बिसौली सर्किल के कई थानों में लंबे समय से ट्रांसफर-पोस्टिंग में गड़बड़ियां चल रही थीं। कुछ पुलिसकर्मी सफेदपोशों और अन्य प्रभावशाली माध्यमों से इन्हीं थानों में अपनी तैनाती करवा लेते थे। जब अधिकारियों को इस अनियमितता की जानकारी मिली, तो जांच करवाई गई और कार्रवाई के तहत तबादले किए गए।

इन थानों में की गई नई तैनाती

ट्रांसफर किए गए पुलिसकर्मियों को सिविल लाइंस, बिल्सी, उझानी और हजरतपुर थानों में नई तैनाती दी गई है।

एसएसपी की इस कार्रवाई को पुलिस महकमे में अनुशासन स्थापित करने की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है। इससे जिले में निष्पक्ष और पारदर्शी पुलिसिंग की उम्मीद बढ़ी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here