


बदायूं। पूर्व विधायक प्रेम स्वरूप की धर्मपत्नी एवं एमएलसी वागीश पाठक की माता जी के निधन पर शोक व्यक्त करने के लिए बड़े नेताओं और गणमान्य व्यक्तियों के आने का सिलसिला जारी है। कल भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह, उत्तर प्रदेश सरकार के वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अरुण सक्सेना, लोक निर्माण राज्य मंत्री बृजेश सिंह, प्रसिद्ध उद्योगपति ए.के. नरवर और विमल पान मसाला के मालिक जितेंद्र लालवानी बदायूं पहुंचेंगे। ये सभी एमएलसी वागीश पाठक के आवास पर जाकर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे और शोक संतप्त परिवार को सांत्वना देंगे।
आज एमएलसी वागीश पाठक की पूज्य माता जी के निधन पर फिल्म डायरेक्टर करण जौहर ने फोन कर अपनी शोक संवेदना व्यक्त की….पिछले कुछ दिनों से देश और प्रदेश के कई बड़े नेता व गणमान्य व्यक्ति बदायूं आकर संवेदनाएं व्यक्त कर चुके हैं। शोक सभा में लगातार प्रमुख हस्तियों का आगमन यह दर्शाता है कि दिवंगत आत्मा के सम्मान में पूरा क्षेत्र शोक संतप्त है।