जम्मू-कश्मीर के भीषण आतंकी नरसंहार की घटना पर बदायूं में उबाल, उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल ने जताया आक्रोश

बदायूं। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम क्षेत्र में हाल ही में हुए आतंकी हमले और निर्दोष नागरिकों के नरसंहार की हृदयविदारक घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस जघन्य कृत्य की कड़ी निंदा करते हुए उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल जनपद बदायूं द्वारा एक आपात बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष के.बी. गुप्ता ने की।

बैठक में सभी पदाधिकारियों ने आतंकवाद की इस घिनौनी हरकत को राष्ट्र के विरुद्ध कायरता पूर्ण हमला बताया और केंद्र सरकार से इस पर निर्णायक कार्रवाई की मांग की। बैठक के बाद भारत सरकार के गृहमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी बदायूं के माध्यम से प्रेषित किया गया, जिसमें घटना की निंदा करते हुए यह आग्रह किया गया कि जम्मू-कश्मीर से आतंकवाद के समूल नाश के लिए कठोर कदम उठाए जाएं।

गृहमंत्री को पूरा समर्थन देने की प्रतिबद्धता
ज्ञापन में कहा गया है कि बदायूं का व्यापार मंडल केंद्र सरकार और गृह मंत्रालय के हर निर्णय में साथ खड़ा है और राष्ट्रहित में होने वाली हर कार्रवाई में पूरा सहयोग देगा। जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में यह ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट सुरेश कुमार पाल को सौंपा गया।

बैठक में इन प्रमुख पदाधिकारियों की रही भागीदारी:

  • के.बी. गुप्ता – जिलाध्यक्ष, उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल
  • अशोक भारतीय – प्रदेश पदाधिकारी, भाजपा क्षेत्रीय उपाध्यक्ष
  • दीपमाला गोयल – पूर्व पालिकाध्यक्ष
  • ज्वाला प्रसाद गुप्ता – मंडल उपाध्यक्ष
  • राहुल रावत – युवा जिला अध्यक्ष
  • परवेज अख्तर अंसारी – जिला उपाध्यक्ष
  • मयूर गुप्ता ‘अंश’ – युवा जिला महामंत्री
  • गौरव शर्मा – युवा जिला उपाध्यक्ष
  • रजत गुप्ता – युवा नगर उपाध्यक्ष
  • दीपक गुप्ता – युवा जिला उपाध्यक्ष

इसके अतिरिक्त कई अन्य पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित रहे, जिन्होंने आतंकवाद के खिलाफ केंद्र सरकार के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने की शपथ ली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here