
बदायूं। पंजाबी समाज सेवा समिति रजिस्टर्ड बदायूं की एक सभा होटल फॉर लीफ में संपन्न हुई, जिसमें समिति के पदाधिकारियों का चुनाव सर्वसम्मति से संपन्न कराया गया। इस चुनाव में सुशील ढींगरा को संरक्षक और सुनील सम्राट को चुनाव अधिकारी बनाया गया।
चुनाव प्रक्रिया में सर्वसम्मति से श्री सुनील कुमार नारंग उर्फ बिन्नी नारंग को अध्यक्ष, सरदार गुरदीप सिंह ढींगरा को महासचिव तथा श्री ओमप्रकाश कोचर को कोषाध्यक्ष निर्विरोध चुना गया।
इस अवसर पर समिति के सभी सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में पूर्व अध्यक्ष श्री अशोक कुमार नारंग एवं पूर्व महासचिव श्री राजेंद्र अनेजा ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को फूलमाला पहनाकर स्वागत किया।