दातागंज, 08 अप्रैल – राजस्व विभाग में उत्कृष्ट कार्य करने पर राजस्व निरीक्षक नीरज कुमार सिंह को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर समस्त लेखपाल, राजस्व निरीक्षक, नायब तहसीलदार और तहसीलदार उपस्थित रहे।
एसडीएम दातागंज धर्मेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि ईमानदारी और मेहनत से कार्य करने वाले कर्मचारी ही सरकार की योजनाओं को जमीनी स्तर पर साकार करते हैं।
इस दौरान विधायक राजीव कुमार सिंह ने राजस्व निरीक्षक नीरज कुमार सिंह को प्रमाण पत्र देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।