बिल्सी। नगर के अगोल रोड स्थित ईदगाह में सोमवार को ईद-उल-फितर की नमाज अदा की गई। मौलाना उस्मान कादरी ने नमाज पढ़ाई, जिसके बाद सभी लोगों ने गले मिलकर एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी।
ईदगाह पर नमाज के दौरान पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा, जिससे सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त बनी रही। नगर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी शांतिपूर्वक ईद की नमाज अदा की गई।
इसी के साथ मोहल्ला नंबर 8 स्थित कोठी वाली मस्जिद में भी ईद की विशेष नमाज अदा की गई।
इस मौके पर ईदगाह इमाम मौलाना उस्मान कादरी, सपा जिला उपाध्यक्ष एवं पूर्व चेयरमैन प्रत्याशी हाजी अजमल खान, सपा नगर अध्यक्ष कविंदर सक्सेना, अनीश खान, राजा फारुकी, नसीम राइन, दीन मोहम्मद, सुखबीर ठाकुर सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।