होम राज्य उत्तर प्रदेश बिल्सी में छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित, विधायक हरीश शाक्य बोले— डिजिटल युग...

बिल्सी में छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित, विधायक हरीश शाक्य बोले— डिजिटल युग में आगे बढ़ें युवा

बिल्सी। स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत महाराणा प्रताप राजकीय महाविद्यालय में एम.ए. पासआउट छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किए गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक हरीश शाक्य ने कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं के सशक्तिकरण के लिए लगातार कल्याणकारी योजनाएं चला रही है। उन्होंने छात्रों को डिजिटल तकनीक का सही दिशा में उपयोग करने की प्रेरणा दी।

कार्यक्रम में 54 छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किए गए। इस अवसर पर पूर्व पालिका अध्यक्ष ओमप्रकाश सागर, विवेक राठी, गगन राठी, आदित्य महेश्वरी, अजय प्रताप सिंह, अनुराग शाक्य, संजीव वाष्र्णेय (नेताजी) सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

अंत में महाविद्यालय के प्राचार्य पंकज सिंह ने सभी अतिथियों व उपस्थित समुदाय का आभार व्यक्त किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here