होम राज्य उत्तर प्रदेश बदायूं : बदायूं में मंदिर के पास नहीं खुलेगी शराब की दुकान,श्रद्धालुओं...

बदायूं : बदायूं में मंदिर के पास नहीं खुलेगी शराब की दुकान,श्रद्धालुओं और मंदिर प्रबंध समिति की हुईं जीत!

  • नगर विधायक महेश गुप्ता के हस्तक्षेप और श्रद्धालुओं के विरोध के बाद प्रशासन ने लिया फैसला
  • आबकारी विभाग ने जांच कर शराब दुकान का बैनर हटाने का दिया आदेश,

बदायूं के प्राचीन श्री दुर्गा माता मंदिर (मठिया) के पास खुलने जा रही देशी शराब की दुकान अब नहीं खुलेगी। श्रद्धालुओं और मंदिर प्रबंध समिति के विरोध के बाद यह निर्णय लिया गया, जिसे नगर के श्रद्धालुओं और समिति की बड़ी जीत के रूप में देखा जा रहा है। नगर विधायक महेश गुप्ता ने भी जिलाधिकारी को पत्र लिखकर मंदिर की पवित्रता बनाए रखने की अपील की थी।

शुक्रवार को आबकारी विभाग की टीम ने स्थल का निरीक्षण किया और मंदिर समिति व श्रद्धालुओं को आश्वस्त किया कि मंदिर के पास किसी भी स्थिति में शराब की दुकान संचालित नहीं होगी। आबकारी विभाग के नगर प्रभारी रोहित शर्मा ने मौके पर दुकान खोलने की प्रक्रिया को रोकते हुए दुकान के बैनर को हटवाने का निर्देश दिया।

श्रद्धालुओं का संघर्ष रंग लाया

श्रद्धालु और मंदिर समिति के पदाधिकारी पिछले कई दिनों से इस शराब दुकान के खिलाफ आवाज उठा रहे थे। मंगलवार को सैकड़ों श्रद्धालुओं ने जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया, जबकि बुधवार को जिला आबकारी अधिकारी से मुलाकात कर शिकायत दर्ज कराई गई थी।

मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष विनय कुमार कश्यप और सचिव पुनीत कुमार कश्यप एडवोकेट ने कहा कि प्रशासन का यह निर्णय श्रद्धालुओं की भावनाओं की जीत है।

नगर विधायक महेश गुप्ता की बड़ी भूमिका

नगर विधायक महेश गुप्ता ने भी इस मुद्दे को गंभीरता से लिया और जिलाधिकारी को पत्र लिखकर शराब दुकान को हटाने की मांग की। विधायक के इस प्रयास की नगरवासियों ने सराहना की।

मंदिर समिति व श्रद्धालुओं ने जताई खुशी

शराब दुकान हटवाने के इस निर्णय के बाद श्रद्धालुओं और नगरवासियों में खुशी का माहौल है। इस मौके पर मंदिर समिति के पदाधिकारी विनय कुमार कश्यप, पुनीत कुमार कश्यप, रामू कश्यप, तेजपाल कश्यप, मैकू लाल कश्यप, वैभव पाराशर समेत कई श्रद्धालु उपस्थित रहे।

मंदिर के पास शराब की दुकान न खुलने का निर्णय श्रद्धालुओं, नगर विधायक और मंदिर समिति की एक बड़ी जीत है, जिससे नगर में आस्था की रक्षा हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here