होम राज्य उत्तर प्रदेश इस्लामनगर: सांड से टकराने से घायल युवक की इलाज के दौरान मौत,

इस्लामनगर: सांड से टकराने से घायल युवक की इलाज के दौरान मौत,

इस्लामनगर। थाना क्षेत्र में सांड के टकराने से घायल हुए बाइक सवार युवक की इलाज के दौरान दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान ग्राम चांदपुर निठाया निवासी रिंकू के रूप में हुई है, जो ग्राम गुरीठा में दवाओं की दुकान चलाता था

सड़क पर अचानक आया सांड, युवक के पेट में घुसा सींग

रविवार शाम करीब 7:00 बजे रिंकू अपनी बाइक से दुकान से घर लौट रहा था। जैसे ही वह इस्लामनगर-बिल्सी मार्ग पर ग्राम विक्रमपुर चरसोरा के पास पहुंचा, अचानक एक सांड सड़क पर आ गया। रिंकू ने टकराव से बचने की पूरी कोशिश की, लेकिन सांड के सींग उसके पेट में घुस गए, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया और उसके शरीर से काफी खून बह गया

पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन बचाया नहीं जा सका

इसी दौरान एसएचओ इस्लामनगर इंस्पेक्टर हरेंद्र सिंह अपनी गश्त की गाड़ी से गुजर रहे थे। उन्होंने रिंकू को उठाकर सरकारी गाड़ी से रुदायन स्थित अस्पताल भिजवाया। सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर बदायूं रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई

परिजनों ने पोस्टमार्टम से किया इनकार, गांव में हुआ अंतिम संस्कार

रिंकू की मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया और सोमवार दोपहर गांव में ही अंतिम संस्कार कर दिया गया। इस घटना के बाद ग्रामीणों में आवारा पशुओं की बढ़ती समस्या को लेकर आक्रोश है। लोगों का कहना है कि नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में छुट्टा जानवरों से आए दिन हादसे हो रहे हैं, लेकिन प्रशासन कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here