होम स्वदेश केसरी ब्यूरो बिल्सी में स्टूडेंटिया एजुकेशन हब का भव्य उद्घाटन, नगर...

बिल्सी में स्टूडेंटिया एजुकेशन हब का भव्य उद्घाटन, नगर के शिक्षा के क्षेत्र में जुड़ा एक नया अध्याय।

पढ़ेगा बिल्सी तो बढ़ेगा बिल्सी’ थीम पर एजुकेशन हब का हुआ मेगा लॉन्च,

बिल्सी। नगर में शिक्षा के क्षेत्र में एक नया अध्याय जोड़ते हुए स्टूडेंटिया एजुकेशन हब का सोमवार को भव्य उद्घाटन किया गया। मोहल्ला नंबर 1 स्थित इस संस्थान के शुभारंभ के अवसर पर एसडीएम बिल्सी रिपुदमन सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।

उद्घाटन समारोह में एसडीएम ने कहा कि बिल्सी तहसील, जो शैक्षिक दृष्टि से पिछड़ी हुई है, के लिए यह संस्थान मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि किसी भी क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षा की मजबूती जरूरी है

इस मौके पर फ्यूचर लीडर स्कूल के डायरेक्टर बीपी सिंह और एस के एल एम स्कूल सुंदरनगर के डायरेक्टर पीडी सिंह ने भी शिक्षा के महत्व पर अपने विचार साझा किए।

स्टूडेंटिया एजुकेशन हब के डायरेक्टर कौशल वार्ष्णेय ने बताया कि संस्थान में प्रतियोगी परीक्षाओं की उच्च स्तर की तैयारी कराई जाएगी, जिसमें बेहतरीन फैकल्टी और आधुनिक संसाधनों का उपयोग किया जाएगा। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

इस दौरान बदायूं से आए कई गणमान्य लोग भी कार्यक्रम में शामिल हुए, जिनमें हिमांशु चावला, अंकुर जौहरी, निखिल शर्मा, सर्वज्ञ गुप्ता, रंजीत वार्ष्णेय “सिक्की”, भुवनेश वार्ष्णेय “मामा”, लव कुमार वार्ष्णेय (LIC), देवेंद्र वार्ष्णेय, सुमित वार्ष्णेय, रामसेवक वार्ष्णेय, आकाश वार्ष्णेय, अनिल दीक्षित, साहुल वार्ष्णेय, विनीत वार्ष्णेय, वरिष्ठ पत्रकार ललित वार्ष्णेय, जितेंद्र वार्ष्णेय “मंत्री”, रविंद्र रवि, नईम आजाद सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे

अंत में एजुकेशन हब के डायरेक्टर कौशल वार्ष्णेय ने उप जिलाधिकारी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here