होम राज्य उत्तर प्रदेश अवागढ़: वैश्य समाज ने रेखा गुप्ता को दिल्ली का मुख्यमंत्री बनाए जाने...

अवागढ़: वैश्य समाज ने रेखा गुप्ता को दिल्ली का मुख्यमंत्री बनाए जाने पर जताई खुशी,

अवागढ (आगरा)। श्री वैश्य वार्ष्णेय मित्र मंडल की नगर में एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें भारतीय जनता पार्टी की दिल्ली में प्रचंड जीत पर हर्ष व्यक्त किया गया। बैठक में वैश्य समाज से श्रीमती रेखा गुप्ता को दिल्ली का मुख्यमंत्री तथा श्री बिजेंद्र गुप्ता को दिल्ली विधानसभा का स्पीकर बनाए जाने के निर्णय का स्वागत किया गया।

बैठक में वैश्य समाज के योगदान को सराहा गया

बैठक की अध्यक्षता भारतीय वैश्य महासभा (पंजी.) के नगर अध्यक्ष हेतमपाल गुप्ता ने की। इस दौरान नगर पंचायत आवागढ़ के सभासद रवेंद्र वार्ष्णेय रिंकू, वैश्य एकता परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष गणेश वार्ष्णेय, भारतीय वैश्य महासभा के नगर महामंत्री यतेन्द्र वार्ष्णेय ने अपने विचार रखे।

वक्ताओं ने भाजपा नेतृत्व का आभार जताते हुए कहा कि श्रीमती रेखा गुप्ता को मुख्यमंत्री बनाकर पार्टी ने वैश्य समाज को राजनीतिक क्षेत्र में उचित सम्मान दिया। वर्षों से चली आ रही राजनीतिक भागीदारी की मांग को प्राथमिकता देना समाज के लिए गर्व की बात है

प्रधानमंत्री मोदी की नीति की सराहना

युवा वैश्य बंधुओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की समावेशी और संतुलित नीति की भूरी-भूरी प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि भाजपा ने सभी समाजों को समान रूप से आगे बढ़ने का अवसर दिया है

बैठक में गणमान्य लोग रहे मौजूद

इस अवसर पर शिवम वार्ष्णेय नेताजी (अध्यक्ष, वार्ष्णेय समाज), मनोज वार्ष्णेय (सभासद), गगन वार्ष्णेय (रेडीमेड), मोहन वार्ष्णेय तन्नू (डिस्पोजल क्रोकरी), विशाल वार्ष्णेय (हार्डवेयर व्यापारी), प्रशांत वार्ष्णेय (बीकाजी), आशीष वार्ष्णेय (राजा), अतुल वार्ष्णेय (बैंक कर्मचारी), सौरभ वार्ष्णेय (रेडीमेड), शिवम वार्ष्णेय (बजाज), अरविंद गुप्ता (रिंकू), आदित्य वार्ष्णेय सहित कई प्रतिष्ठित व्यापारी और गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

भविष्य में ऐसे आयोजन जारी रखने की प्रतिबद्धता

बैठक के समापन पर समाज के प्रतिनिधियों ने एकजुटता बनाए रखने और वैश्य समाज के हित में कार्य करने की प्रतिबद्धता जताई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here