होम राज्य उत्तर प्रदेश बिल्सी: फ्यूचर लीडर्स स्कूल में पब्लिक स्पीकिंग प्रतियोगिता आयोजित

बिल्सी: फ्यूचर लीडर्स स्कूल में पब्लिक स्पीकिंग प्रतियोगिता आयोजित

बिल्सी के फ्यूचर लीडर्स स्कूल में शनिवार को पब्लिक स्पीकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें कक्षा 1 से 8 तक के छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। प्रतियोगिता का विषय “मेरा लक्ष्य” था, जिसमें विद्यार्थियों ने अपने भविष्य के सपनों और लक्ष्यों को आत्मविश्वास के साथ प्रस्तुत किया।

प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों को जनसमूह के सामने बोलने का आत्मविश्वास देना और भाषण कला विकसित करना था, जिससे वे अपने विचारों को स्पष्ट रूप से व्यक्त कर सकें। विद्यार्थियों ने डॉक्टर, इंजीनियर, वैज्ञानिक, सामाजिक कार्यकर्ता, कलाकार, और उद्यमी बनने की आकांक्षा व्यक्त की।

प्रतियोगिता के विजेता:

  • कक्षा 8: सुधांशु राठौर
  • कक्षा 7: कनक उपाध्याय
  • कक्षा 6: आरुषि शाक्य
  • कक्षा 5: (भीमराव अंबेडकर) इकरा सिद्दीकी, (रवींद्रनाथ टैगोर) समर्थ मौर्य
  • कक्षा 4: (लता मंगेशकर) गोविंद पाराशरी
  • कक्षा 5: (जे.सी. बोस) रूपेश पाल
  • कक्षा 3: (महाराणा प्रताप) अथर्व, (रानी लक्ष्मीबाई) अंशिका
  • कक्षा 2: (लव-कुश) इशू शर्मा, (द्रोणाचार्य) वर्तिका चौहान
  • कक्षा 1: (अभिमन्यु) आध्या माहेश्वरी, (एकलव्य) कृतिका, (भरत) योगिता

विद्यालय प्रबंधन के विचार:

विद्यालय के डायरेक्टर वी.पी. सिंह ने विजयी छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि जीवन में स्पष्ट दृष्टिकोण और लक्ष्य निर्धारित करने से सफलता की राह आसान होती है। उन्होंने छात्रों के स्पीकिंग स्किल्स की सराहना करते हुए कहा कि यह गुण उन्हें भविष्य में सफलता की ऊंचाइयों तक पहुंचाएगा।

विद्यालय के एम.डी. राहुल कुमार सिंह ने कहा कि विचारों की अभिव्यक्ति एक अनोखी प्रतिभा है, जो प्रत्येक बच्चे में विकसित होनी चाहिए। प्रधानाचार्य रवींद्र सिंह ने कहा कि पब्लिक स्पीकिंग स्किल्स का विकास समाज में विचारों के प्रभावी आदान-प्रदान के लिए आवश्यक है।

निर्णायक मंडल व सहयोगी टीम:

प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में जूनियर कोऑर्डिनेटर परमेंद्र सिंह और पूनम चौहान शामिल रहे। डिसिप्लिन इंचार्ज बृजेशपाल सिंह, प्री-प्राइमरी कोऑर्डिनेटर राखी गुप्ता, एवं शिक्षकों व स्टाफ के सहयोग से कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

विद्यालय प्रशासन ने छात्रों के उत्साह की सराहना की और भविष्य में भी ऐसे आयोजनों के माध्यम से उनके सर्वांगीण विकास की प्रतिबद्धता दोहराई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here