बिल्सी नगर स्थित नरेंद्र गायत्री अस्पताल में मरीज के परिजनों द्वारा स्टाफ से अभद्रता एवं धक्का-मुक्की करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में अस्पताल संचालक डॉ. प्रसून वार्ष्णेय ने कोतवाली में तहरीर दी, जिसके आधार पर पुलिस ने दो नामजद समेत सात अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
शिकायत के मुताबिक, कुछ लोग एक मरीज को लेकर अस्पताल पहुंचे और आते ही स्टाफ के साथ बदसलूकी करने लगे। आरोपियों ने स्टाफ को देख लेने की धमकी भी दी। यह पूरी घटना अस्पताल के सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई।
एसएचओ राजेंद्र सिंह पुंडीर ने बताया कि इस मामले में जगमोहन आर्य व नरेंद्र मोहन आर्य सहित सात अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिक दर्ज कर ली गई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की गहन जांच कर रही है।