होम राज्य उत्तर प्रदेश बिल्सी: रायपुर मजरा में बुद्ध कथा का समापन, पूर्व जिला पंचायत सदस्य...

बिल्सी: रायपुर मजरा में बुद्ध कथा का समापन, पूर्व जिला पंचायत सदस्य ममता शाक्य रहीं मुख्य अतिथि

बिल्सी। तहसील क्षेत्र के ग्राम रायपुर मजरा में आयोजित बुद्ध कथा के समापन अवसर पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य व विधानसभा प्रत्याशी ममता शाक्य विशेष रूप से पहुंचीं। उन्होंने कथा समापन कर श्रद्धालुओं को संबोधित किया और भगवान बुद्ध के आदर्शों पर चलने का संदेश दिया।

ममता शाक्य ने कहा कि बुद्ध के बताए मार्ग को अपनाकर समाज में शांति, सद्भाव और जागरूकता फैलाई जा सकती है। उन्होंने बल दिया कि समय-समय पर बौद्ध कथा और बौद्ध लीला जैसे आयोजनों की आवश्यकता है, जिससे लोग भगवान बुद्ध के विचारों को समझ सकें और उनके संदेशों का प्रचार-प्रसार हो।

उन्होंने आयोजन समिति व ग्रामवासियों का धन्यवाद व्यक्त करते हुए कथा को सफल बनाने के लिए बधाई दी। साथ ही, कथावाचक व उनकी टीम की भी सराहना की।

इस अवसर पर मौर्य महासभा के जिला अध्यक्ष रामेश्वर शाक्य, गुड्डू शाक्य, राकेश शाक्य, पप्पू शाक्य, राजाराम शाक्य, सत्येंद्र शाक्य, सचिन शाक्य सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here