बिल्सी तहसील क्षेत्र के ग्राम रामपुर टांडा में राजस्व वसूली के लिए पहुंची टीम पर बकायेदार के परिजनों ने हमला कर दिया। यह कार्रवाई उप जिलाधिकारी के आदेश पर की जा रही थी।
जानकारी के अनुसार, संग्रह अमीन आर्येंद्र कुमार के नेतृत्व में राजस्व टीम गांव निवासी सुधीर कुमार के आवास पर बकाया 3.50 लाख रुपये की वसूली के लिए पहुंची थी। इसी दौरान बकायेदार के परिजनों ने टीम के साथ अभद्रता की और गाली-गलौज करते हुए लाठी-डंडों से हमला बोल दिया। इस हमले में संग्रह अमीन घायल हो गए।
घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र सिंह पुंडीर ने बताया कि संग्रह अमीन की तहरीर पर बकायेदार व उसके परिजनों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।