

बिल्सी तहसील क्षेत्र के एकमात्र केंद्र एन ए इंटर कॉलेज परीक्षा केंद्र पर आज नवोदय प्रवेश परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गई। इस परीक्षा केंद्र पर अंबियापुर एवं इस्लामनगर ब्लॉक के 603 बच्चों का परीक्षा केंद्र बनाया गया था, जिनमें से 184 बच्चे अनुपस्थित रहे।
केंद्रीय पर्यवेक्षक संजीव यादव एवं केंद्र प्रभारी नीलेश शर्मा ने बताया कि परीक्षा निर्धारित समय सुबह 11:30 बजे शुरू होकर दोपहर 1:30 बजे संपन्न हुई। परीक्षा को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए विद्यालय स्टाफ सहित पुलिस बल मुस्तैद रहा।