
बिल्सी। नगर के अटल चौक स्थित शिव शक्ति भवन मंदिर परिसर में श्री महाकाल सेवा समिति के तत्वावधान में बीती रात बाबा महाकाल का भव्य श्रृंगार राष्ट्रीय भावना से ओतप्रोत तिरंगे के स्वरूप में किया गया। इस अनूठे आयोजन ने श्रद्धालुओं का मन मोह लिया।
तिरंगे स्वरूप में महाकाल का अद्भुत श्रृंगार
कार्यक्रम की शुरुआत बाबा महाकाल के भव्य श्रृंगार से हुई, जिसमें तिरंगे के तीनों रंगों को बारीकी से सजाया गया। इस अद्भुत स्वरूप ने भक्तों में देशभक्ति और आस्था का भाव जगाया। समिति के सदस्यों ने भगवान शिव को विविध भोग अर्पित किए, जिसके बाद भोलेनाथ की आरती उतारी गई।
श्रद्धालुओं ने दर्शन कर बाबा का लिया आशीर्वाद
इस मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु महिला-पुरुष शामिल हुए। समिति के सदस्य सुरेश बाबू वार्ष्णेय, नवरत्न वार्ष्णेय, अनुभव वार्ष्णेय, तनुज वार्ष्णेय, परमानंद वार्ष्णेय, कुशमेष वार्ष्णेय और वरिष्ठ पत्रकार ललित वार्ष्णेय सहित अन्य गणमान्य लोगों ने बाबा महाकाल की पूजा आराधना में बड़ी संख्या मे भाग लिया।
प्रसाद वितरण और भक्ति का उत्साह
आरती के बाद सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया। आयोजन में भक्तों ने भगवान शिव के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त करते हुए उनके दर्शन किए और आशीर्वाद लिया।
समिति की सराहना
श्री महाकाल सेवा समिति के इस आयोजन को लेकर श्रद्धालुओं ने खूब सराहना की। समिति के सदस्यों ने बताया कि ऐसे आयोजन धार्मिक और राष्ट्रीय मूल्यों को बढ़ावा देने के लिए किए जाते हैं। बाबा महाकाल का यह विशेष श्रृंगार सभी के लिए प्रेरणा और आस्था का प्रतीक बना।कार्यक्रम का समापन भक्तों के जयकारों और भोलेनाथ के भजनों के साथ हुआ।