होम राज्य उत्तर प्रदेश बिल्सी रामलीला मेले में रावण दहन को देखने के लिए उमड़ी भारी...

बिल्सी रामलीला मेले में रावण दहन को देखने के लिए उमड़ी भारी भीड़, ग्रामीणों ने उठाया उत्सव का आनंद

बिल्सी। गौशाला रामलीला कमेटी के तत्वाधान में चल रहे रामलीला मेले में बुधवार शाम 6:00 बजे रावण वध का मंचन हुआ जिसमें भगवान राम ने रावण के पुतले पर अग्नि तीर छोडा जिससे पुतला धधक कर जल उठा। इस दृश्य को देखने के लिए आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से भारी संख्या में लोग उमड़ पड़े। जैसे ही रावण का पुतला जलने लगा, उत्साहित भीड़ पुतला दहन के बाद उसकी हड्डीयाँ ले जाने के लिए पुतला दहन स्थल की ओर दौड़ पड़ी देखते ही देखते लोगों ने रावण की हड्डियों को छपट कर ले गए, यह परम्परा बर्षों से चली आ रही है कई बार देखा गया है की पुतला जल भी नहीं पाता तबतक भीड़ उसको गिराकर बांस की खपंची रुपी हड्डीयाँ लेने के लिए खींचतान करने लगते हैं जिससे कई बार लोग जख्मी भी हो जाते हैं । आज मेले मे भारी भीड़ के चलते मेले में लोगों ने जमकर जलेबी का भी आनंद लिया।जिसके चलते हलवाईओ की चांदी हो गई।

इस अवसर पर कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे, जिनमें विधायक प्रतिनिधि नवनीत शाक्य, पूर्व पालिका अध्यक्ष ओम प्रकाश सागर, मेला अध्यक्ष श्री कृष्ण गुप्ता, लव कुमार वार्ष्णेय, संजीव वार्ष्णेय, नेताजी जितेंद्र वार्ष्णेय, मंत्री जी, प्रबंधक विनोद पालीवाल, अजय प्रताप सिंह, सूर्य प्रकाश देवल, हरिओम राठौर, एडवोकेट विवेक राठी, गगन राठी आदि प्रमुख रूप से शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here