होम राज्य उत्तर प्रदेश बिल्सी: भैंस चोरी के आरोप में ग्रामीणों ने चोरों के साथ पुलिसकर्मियों...

बिल्सी: भैंस चोरी के आरोप में ग्रामीणों ने चोरों के साथ पुलिसकर्मियों की भी कर दी पिटाई, प्रशासन को बुलानी पड़ी पीएसी

बिल्सी, 7 सितंबर 2024: उझानी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम संजरपुर के मजरा पालकी नगला में भैंस चोरी की कोशिश के दौरान हड़कंप मच गया। गांव निवासी योगेंद्र पाल सिंह की दलान में बंधी दो भैंसों को रात करीब 3 बजे चोरों ने खोलकर लोडर वाहन में डाल लिया। आहट पर गृहस्वामी ने शोर मचाया, जिससे तमाम ग्रामीण इकट्ठा हो गए। गश्त के दौरान दो सिपाही भी मौके पर पहुंच गए, लेकिन एक ग्रामीण ने चोरों को भैंस लोडर में चढ़ाते देख लिया।

ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए चोरों को घेरकर दो लोगों को पकड़ लिया, जबकि तीन चोर मौके से भागने में सफल रहे। ग्रामीणों ने पकड़े गए चोरों की जमकर पिटाई की और गुस्से में आकर पुलिसकर्मियों को भी निशाना बनाया। ग्रामीणों का आरोप था कि पुलिसकर्मी भैंस चोरी में शामिल थे।

घटना की सूचना पर सुबह 6 बजे उझानी कोतवाली की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची, लेकिन आक्रोशित ग्रामीण चोरों को छोड़ने को तैयार नहीं थे। बढ़ती भीड़ और तनाव को देखते हुए प्रशासनिक अधिकारियों के साथ निकटवर्ती थानों की पुलिस और पीएसी को बुलाना पड़ा। काफी मशक्कत और पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई के आश्वासन के बाद ही ग्रामीणों ने दोनों चोरों को पुलिस के हवाले किया।

घटना ने इलाके में तनाव का माहौल पैदा कर दिया है, और पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here