बदायूं।उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रतिनिधिमंडल ने आज जिलाध्यक्ष एवं प्रांतीय प्रचार मंत्री संजीव कुमार शर्मा के नेतृत्व में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र कुमार सिंह से शिक्षकों के समायोजन प्रक्रिया में विसंगतियों के संदर्भ में वार्ता की।
उन्हें शासनादेश से अवगत कराते हुए बताया गया कि सरप्लस प्रधानाध्यापकों का समायोजन जिले में डिफिसिट विद्यालयों की संख्या के सापेक्ष किया जाना है। अवशेष प्रधानाध्यापकों का समायोजन वर्तमान में नहीं किया जाना है।
जनपद संभल के सृजन से पूर्व उस समय गुन्नौर तहसील के तीन विकास क्षेत्र जनपद बदायूं में आते थे, जिनमें कार्यरत हमारे शिक्षकों व प्रधानाध्यापकों की जनपद बदायूं में प्रथम नियुक्ति तिथि तथा जनपद में आने की तिथि को समान रखकर समायोजन की कार्रवाई की जाए।
इसके साथ ही उनके द्वारा किए गए निरीक्षणों में विद्यालयों में छात्रों की उपस्थिति कम होने के कारण जिन शिक्षकों का वेतन अवरुद्ध किया गया था, अब अधिकांश शिक्षकों ने उनके प्रयासों के माध्यम से छात्रों की उपस्थिति बढ़ा ली है। इसलिए उनके वेतन को बहाल किया जाए।
मुख्यमंत्री पोर्टल पर मध्यान भोजन ग्रहण करने वाले छात्रों की संख्या आईवीआरएस पोर्टल पर शिक्षकों द्वारा दी जाने वाली छात्र संख्या के समान न होने के कारण, और कभी-कभी आईवीआरएस द्वारा 15-15 दिन तक प्रधानाध्यापकों व इंचार्ज प्रधानाध्यापकों के पास कॉल न आने के कारण, पोर्टल पर छात्र संख्या कम प्रदर्शित हो रही है। अतः उक्त विसंगति को दूर किया जाए और शिक्षकों पर इस संदर्भ में कोई कार्रवाई न की जाए।
इसके साथ ही अंतर्जनपदीय स्थानांतरण में आए शिक्षकों का अगस्त माह का वेतन हर हाल में हस्तांतरित कराने की मांग की गई।
बीएसए महोदय द्वारा समायोजन प्रक्रिया की विसंगतियों के निस्तारण हेतु शासन स्तर पर पत्र लिखने एवं जिला स्तर की समस्याओं का निस्तारण कराने का आश्वासन दिया गया।
इस दौरान जिला मंत्री उदयवीर सिंह यादव, जिला कोषाध्यक्ष सुशील चौधरी, अरविंद दीक्षित, दामोदर सिंह यादव, सुरेंद्र सिंह पटेल, सलमान खान, राजेश कुमार, संजय यादव, राजेंद्र गुलाटी, अराफात खान, उजैर खान, रामसेवक वर्मा, मौ. जमाल, आर.के. शर्मा, आयुष भारद्वाज आदि मौजूद रहे।