बिल्सी: तहसील क्षेत्र के यज्ञ तीर्थ गुधनी में स्थित आर्य समाज मंदिर में आज हरियाली तीज का त्यौहार बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर प्रज्ञा यज्ञ मंदिर में झूले डाले गए, और माताओं व बहनों ने झूला झूलते हुए भजन गाए।
रात्रि में 8:00 बजे से वेद कथा का आयोजन भी किया गया है, जिसमें अंतर्राष्ट्रीय वैदिक विद्वान आचार्य संजीव रूप वेद कथा की अमृत वर्षा करेंगे।