बदायूं के दातागंज कस्बे में एक युवक ने गोवंशों और मुख्यमंत्री पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए वीडियो बनाया और उसे एक्स प्लेटफार्म पर अपलोड कर दिया। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई की और 20 मिनट के भीतर आरोपी इमरान अंसारी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने एक्स पर की गई पोस्ट को भी डिलीट करवा दिया है।