होम राज्य उत्तर प्रदेश बाबा इंटरनेशनल स्कूल, बिल्सी में धूमधाम से मनाया गया जन्माष्टमी महोत्सव

बाबा इंटरनेशनल स्कूल, बिल्सी में धूमधाम से मनाया गया जन्माष्टमी महोत्सव

बिल्सी: नगर के उझानी रोड स्थित बाबा इंटरनेशनल स्कूल में आज, 24 अगस्त 2024 को जन्माष्टमी महोत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। नन्हें-मुन्ने बच्चों ने राधा-कृष्ण की वेशभूषा में बेहद मनमोहक प्रस्तुति दी, और स्कूल में सजी झांकियों ने सभी का दिल जीत लिया।

राधा-कृष्ण बने बच्चों ने नृत्य के माध्यम से कृष्ण की लीलाओं का मंचन किया और दही-हांडी फोड़कर कार्यक्रम का आनंद उठाया। इस अवसर पर विद्यालय के डायरेक्टर अनुज वार्ष्णेय और राज कुमार गुप्ता ने बताया कि कृष्ण का जीवन हमें सत्य और धर्म के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है, जिससे यह सीख मिलती है कि चाहे कितनी भी कठिनाइयाँ आएं, हमें धर्म का मार्ग नहीं छोड़ना चाहिए।

छोटे बच्चों को कृष्ण बाल-लीला की कहानी सुनाकर उनकी संस्कृति से अवगत कराया गया। विद्यालय की निदेशिका साधना वार्ष्णेय ने कहा कि भाद्रपद मास की कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को कृष्ण का अवतार हुआ, और तब से इस दिन को जन्माष्टमी के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने यह भी बताया कि यह त्यौहार भारत ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी धूमधाम से मनाया जाता है।

प्रधानाचार्या रूपा माहेश्वरी ने विद्यार्थियों को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दीं और बच्चों को इस तरह के कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित किया, ताकि उनका सर्वांगीण विकास हो सके।

इस अवसर पर विद्यालय प्रशासक अमित माहेश्वरी, सुमित कुमार, साजिद रजा, ललित कुमार, विकास कुमार, टी.सी. भट्ट, और समस्त विद्यालय परिवार मौजूद रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here