होम राज्य उत्तर प्रदेश बिल्सी:बहुप्रतीक्षित रोडवेज बस स्टेशन और राज्य मार्ग 51 के चौड़ीकरण की प्रक्रिया...

बिल्सी:बहुप्रतीक्षित रोडवेज बस स्टेशन और राज्य मार्ग 51 के चौड़ीकरण की प्रक्रिया शुरू

बिल्सी: नगर की बड़ी समस्याओं में से एक, रोडवेज बस स्टेशन का निर्माण और बदायूं-बिजनौर राज्य मार्ग 51 के चौड़ीकरण की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। इस कदम से नगरवासियों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।

राज्य मार्ग 51 के 1 किलोमीटर लंबे नगर के अंदर बाजार में नापतोल को लेकर दुकानदारों में हड़कंप मच गया था। हालांकि, विभागीय अधिकारियों ने बाजार के अंदर चौड़ीकरण को लेकर तोड़फोड़ किए जाने से इनकार किया है।

आज लोक निर्माण विभाग खंड द्वितीय के अधिशासी अभियंता डीपीएस यादव ने स्वदेश केसरी प्रभारी ललित वार्ष्णेय को बताया कि बदायूं खंड के इस्लामनगर से बहेड़ी मोड़ तक मार्ग की चौड़ाई 7 मीटर से बढ़ाकर 10 मीटर किए जाने का प्रस्ताव भेजा जा रहा है। राज्य मार्ग 51 का 1 किलोमीटर का हिस्सा सीताराम तिराहे से लेकर थाना मोड़ साहबगंज होते हुए अंबियापुर तक है, जो अत्यंत संकीर्ण है।

इस बाजार वाले मार्ग के चौड़ीकरण के बाबत पूछे जाने पर डीपीएस यादव ने बताया कि बाजार वाले मार्ग पर तोड़फोड़ नहीं होगी, बल्कि नाप करके साइड वाले दोनों तरफ के हिस्से का डामरीकरण कराया जाएगा, जिससे आने-जाने वाले वाहन आसानी से निकल सकें। बाईपास निर्माण के बाबत पूछे जाने पर श्री यादव ने कहा कि शासनादेश के अनुपालन में एक लाख से कम जनसंख्या वाले शहर में बाईपास का निर्माण नहीं कराया जा सकता है।

बताते चलें कि राज्य मार्ग 51 का 4 वर्ष पूर्व संभल खंड के बहजोई मार्ग तक चौड़ीकरण का कार्य पूरा हो चुका है। इस निर्माण प्रक्रिया के साथ-साथ रोडवेज बस स्टेशन का कार्य भी प्रारंभ होने जा रहा है, जिससे नगर के यातायात और परिवहन व्यवस्था में सुधार की उम्मीद है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here