चंदौसी स्थित सिद्धपीठ श्री बालाजी धाम में 9 अगस्त से श्री शिव पुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन सिद्ध पीठ श्री बालाजी धाम मंदिर, गुरु तेग बहादुर कॉलोनी रोडवेज बस स्टैंड के सामने पर होगा। कथा का शुभारम्भ 9 अगस्त, शुक्रवार को और समापन 15 अगस्त, गुरुवार को होगा।
इस कथा का लाईव प्रसारण दीक्षा भक्ति चैनल के यू ट्यूब चैनल पर किया जाएगा। कथा का समय रोजाना दोपहर 1:00 से सांय 5:00 बजे तक रहेगा। कथा व्यास पंडित श्री अशोक दीक्षित जी (नूरपुर पिनौनी) अपने मुखारविंद से शिव पुराण की पावन कथा सुनाएंगे।
यह आयोजन हर वर्ष सावन के महीने में महंत मटरू मल शर्मा (महाराज) सिद्ध पीठ श्री बालाजी धाम की ओर से किया जाता है। इस धार्मिक कार्यक्रम में सभी भक्तों से शामिल होने की अपील की जाती है ताकि वे शिव पुराण कथा का आनंद ले सकें और पुण्य लाभ प्राप्त कर सकें।