होम राज्य उत्तर प्रदेश सावन के दूसरे सोमवार को महाकाल के भव्य श्रृंगार की धूम, भक्तों...

सावन के दूसरे सोमवार को महाकाल के भव्य श्रृंगार की धूम, भक्तों ने लिया आशीर्वाद,

बिल्सी : सावन के दूसरे सोमवार को नगर के प्रसिद्ध मंदिरों में बाबा महाकाल के भव्य श्रृंगार की धूम रही। अटल चौक स्थित प्राचीन शिव शक्ति भवन में बाबा महाकाल का राधा रमन स्वरूप में भव्य श्रृंगार किया गया, जिसे देखने के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।

श्रृंगार सेवा और प्रसाद वितरण का आयोजन मोहल्ला नंबर दो निवासी एडवोकेट मृगांक मोहन वार्ष्णेय ने अपने पुत्र अभिषेक आनंद और रजत रंजन के साथ किया। इस मौके पर महाकाल सेवा समिति के सदस्यों ने सभी परिवार जनों को पटका पहनाकर सम्मानित किया। समिति के संरक्षक व सिद्धपीठ श्री बालाजी धाम के महंत मटरू मल शर्मा (महाराज), इंजीनियर ओम बाबू वार्ष्णेय, सदस्य सुरेश बाबू वार्ष्णेय, नवरत्न वर्ष में दिनेश वार्ष्णेय, प्रफुल्ल वार्ष्णेय, जीतू वार्ष्णेय, निकल वार्ष्णेय, अनुभव वार्ष्णेय, वैभव माथुर, कमल देवल, नीलू वार्ष्णेय, राहुल वार्ष्णेय, वरिष्ठ पत्रकार ललित वार्ष्णेय, शशांक सोहन वार्ष्णेय, प्रदीप वार्ष्णेय, प्रवीण वार्ष्णेय, शिखर वार्ष्णेय, प्रशांत वार्ष्णेय, प्रभा वार्ष्णेय, माया वार्ष्णेय, और लता वार्ष्णेय सहित सैकड़ों की तादाद में महिलाएं और पुरुष उपस्थित रहे।

दूसरी ओर, कुटी मंदिर स्थित श्री महाकालेश्वर सेवा समिति के तत्वाधान में बाबा की श्रृंगार सेवा मोहल्ला नंबर पांच निवासी विशाल ठाकुर और उनके परिजनों द्वारा की गई। इस मौके पर समिति के रंजन महेश्वरी, सौरव सांवरिया, मुन्ना बाबू वार्ष्णेय, गुरुजी कुलदीप वार्ष्णेय, सौरव वार्ष्णेय, अर्पित वार्ष्णेय, पन्नालाल वार्ष्णेय, निपुण वार्ष्णेय, शिवम वार्ष्णेय सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

श्रद्धालुओं ने बाबा महाकाल के भव्य श्रृंगार के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया और सावन के पवित्र महीने में भक्ति और आस्था की लहर को और भी प्रबल किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here