बदायूं: जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने बदायूं और ग्रामीण क्षेत्रों में अनावश्यक विद्युत कटौती पर कड़ा रुख अपनाते हुए विद्युत अभियंताओं से जवाब तलब किया है। उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि विद्युत से संबंधित शिकायतों का फोन रिसीव न करने वाले कर्मचारियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में आयोजित एक महत्वपूर्ण बैठक में जिलाधिकारी ने विद्युत आपूर्ति और कटौती की गहन समीक्षा की। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि भीषण गर्मी में जनमानस की परेशानी बर्दाश्त नहीं की जाएगी और विभागीय अधिकारियों की लापरवाही को बिल्कुल सहन नहीं किया जाएगा। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि विद्युत आपूर्ति में सुधार लाया जाए और सभी फॉल्ट को तुरंत ठीक किया जाए।
बैठक के दौरान, उन्होंने पीक आवर्स में डिमांड और सप्लाई की जानकारी ली और सभी विभागीय योजनाओं की पुनः समीक्षा का आदेश दिया। इस बैठक में अधीक्षण अभियंता अखिलेश कुमार, आदेश शशि, अभियंता प्रथम संजीव कुमार, द्वितीय राम सानंद, तृतीय पी के सागर और चतुर्थ अशोक कुमार गौतम भी उपस्थित थे।