
बच्चों ने गतिविधियों सँग मनाया “मानसून दिवस”
बिल्सी। स्थानीय भू देवी वार्ष्णेय इण्टर कॉलेज में आज कक्षा- प्रथम के सभी विद्यार्थियों के मध्य मानसून दिवस मनाया गया इस अवसर पर सभी बच्चों को “मानसून एक्टीविटी” कराई जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेकर वर्षा के मौसम का आनंद लिया |
विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री प्रदीप कुमार शर्मा व प्राइमरी इंचार्ज श्री विजय पाल सिंह ने बच्चों को मानसून के बारे में जानकारी दी कि किस तरह से हमें मानसून में पड़ने वाली बारिश का आनन्द लेना चाहिए और किस तरह से मानसून में होने वाली बीमारियों से बचना चाहिए। इस अवसर पर लक्ष्मी शर्मा, सीमा वर्मा, अंशिका माहेश्वरी, शिवानी माहेश्वरी, निधि गुप्ता, अनीता पाल, छाया शर्मा, नीलम माहेश्वरी, सोनी गुप्ता, ममता वार्ष्णेय, प्रीती यादव, ममता यादव व सोनल सक्सेना आदि समस्त स्टाफ मौजूद रहा ।