

दातागंज।आज से पूरे प्रदेश में तहसीलों में बंद पड़े सपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन पुनः प्रारंभ कर दिया गया है ज्ञात हो की लोकसभा निर्वाचन की आचार संहिता लागू होने के कारण विगत काफी समय से तहसील दिवस का संचालन बंद था।शासन की प्रमुख प्राथमिकता के अंतर्गत जनता की समस्याओं के तत्काल निदान के लिये इस दिवस का आयोजन किया जाता है।
इसी क्रम में आज तहसील दातागंज में उपजिलाधिकारी दातागंज श्री धर्मेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिसमे लगभग 50 शिकायत आई इसमें से 10 शिकायती पत्रों का स्थल पर ही निराकरण किया गया।इस अवसर पर c o दातागंज, तहसीलदार दातागंज सहित तहसील के समस्त राजस्व निरीक्षक एवम स्टाफ उपस्थित रहा।