होम राज्य उत्तर प्रदेश पांच दिवसीय यज्ञ महोत्सव 2024 के द्वितीय दिवस 21 कुंडीय महायज्ञ आयोजन।सब...

पांच दिवसीय यज्ञ महोत्सव 2024 के द्वितीय दिवस 21 कुंडीय महायज्ञ आयोजन।सब मनोकामनाएँ पूर्ण होती है यज्ञ से : प्रेमस्वरूप पाठक-पूर्व विधायक

बिल्सी। यज्ञ तीर्थ गुधनी में स्थित आर्य समाज के सौजन्य से होने वाले पांच दिवसीय यज्ञ महोत्सव 2024 के द्वितीय दिवस 21 कुंडीय महायज्ञ विधिविधान के साथ शुरू हुआ ।आजके मुख्य अतिथि पूर्व विधायक भाजपा नेता प्रेम स्वरूप पाठक रहे । विशिष्ट अतिथि बुलंदशहर से पधारे एडवोकेट शैलेंद्र जौहरी तथा चंदौसी से पधारे एडवोकेट दीपक सिंह रहे । सैकड़ो की संख्या में पधारे श्रद्धालुओं के समक्ष सुल्तानपुर से पधारे आचार्य शिवदत्त पांडेय के ब्रह्ममत्व तथा वैदिक विद्वान आचार्य संजीव रूप के निर्देशन में यजुर्वेद के 31 व 33 वें अध्याय से आहुतियां दी गई ।बिजनौर से पधारे वैदिक विद्वान पंडित कुलदीप विद्यार्थी ने भजन के माध्यम से यज्ञ की महिमा बताई तथा कु. छवि आर्य एवं आचार्य मुदिता आर्य ने सुंदर ईश्वर भक्ति के भजन गाए । मुख्य अतिथि प्रेम स्वरूप पाठक ने अपने सम्बोधन में कहा कि ऐसा अनूठा आयोजन इतनी बड़ी संख्या में यज्ञ के प्रति समर्पित भावना यह बताती है कि यज्ञ के भारी लाभ होते हैं इसको हम सभी को एक पर्व की भांति मनाना चाहिये। एडवोकेट शैलेंद्र जौहरी ने कहा आर्य समाज के कार्य राष्ट्र को समृद्ध और खुशहाल बनाने के लिए होते हैं । यज्ञ के ब्रह्म आचार्य शुचिषद मुनि ने कहा संसार का सबसे श्रेष्ठतम पावन कर्म यज्ञ ही है ।

इस अवसर पर पंडित उदय राज आर्य, स्वामी वेदानंद,पंडित मुकेश आर्य ने भी अपने विचार रखे । यज्ञ में जनपद व प्रदेश भर से आए लोगों का अभिनंदन किया गया ।कार्यक्रम में श्रीमती शशि आर्य मंत्री आर्य समाज बदायूँ,अनेक सिंह आर्य चंदौसी,श्रीमती रक्षा आर्य दिल्ली, ठा विशाल सिंह,डॉ विजय सिंह सोलंकी,मास्टर अगर पाल सिंह,बद्री प्रसाद आर्य,विनीत कुमार , सुमित कुमार सिंह, किशनपाल आर्य,आदेश उपाध्याय ,सुखबीर सिंह,लिटिल , रोहताश कुमार आदि सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता व यजमान मौजूद रहे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here