बदायूँ।जनपद के थाना कादर चौक में ₹ 20000 की रिश्वत लेते हुए पकड़े गए हेड कांस्टेबल और सहआरोपी उप निरीक्षक को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने देर रात निलंबित कर दिया आरोपी दरोगा थाने से लापता हो गया है। गौर तलब रहे की 21 जून को कादर चौक थाना में एंटी करप्शन टीम ने ₹ 20000 की रिश्वत लेते हुए कॉन्स्टेबल को पकड़ा था। S I महेश कुमार उसी समय थाना से लापता हो गया दरोगा ने अपना मोबाइल भी स्विच ऑफ कर लिया है बताया गया की छेड़छाड़ के आरोपों का मामला रफा दफा करने के नाम पर ₹ 20000 की रिश्वत लेते हुए बरेली की एंटी करप्शन टीम ने हेड कांस्टेबल को रंगे हाथ पकड़ा था उस समय दरोगा महेश कुमार अपने कमरे में ही मौजूद था दोनों के खिलाफ उझानी कोतवाली में FIR दर्ज कराई गई है देर रात एसपी आलोक प्रियदर्शी ने दोनों पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया है।
होम राज्य उत्तर प्रदेश कादरचौक:रिश्वत लेते पकड़े गए हेड कांस्टेबल और सहआरोपी उप निरीक्षक को एसएसपी...