होम स्वदेश केसरी ब्यूरो बिल्सी: चक्रवर्ती तूफान ने मचाई तबाही, करोड़ों का नुकसान, बड़े बड़े पेड़...

बिल्सी: चक्रवर्ती तूफान ने मचाई तबाही, करोड़ों का नुकसान, बड़े बड़े पेड़ हुए धरासाई, बिजली के खम्बे उखड़ने से सप्लाई वाधित एक कि मौत कई घायल, जीवन हुआ अस्तव्यस्त

बिल्सी। मध्य रात आए भयंकर चक्रवर्ती तूफान से बिल्सी सहित क्षेत्र में भारी तबाही देखने को मिली है सैकड़ो पेड़ दर्जनों विद्युत पोल, क्षतों पर लगीं सोलर प्लेट व टिन सेड हवा में उड़ गए, जिसके चलते करोड़ों रुपये के नुकसान की खबर है।वही सिद्धपुर गांव में तूफान से एक ग्रामीण के ऊपर टीन का टुकड़ा आकर गिर जाने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया जिसकी बिल्सी में इलाज के दौरान मौत हो गई वैन गांव में ऊपर छत पर सो रही एक महिला तूफान की चपेट में आकर छत से नीचे गिर जाने के कारण गम्भीर रूप से घायल हो गई है।

तूफान के कारण बिल्सी सहित क्षेत्र में कई करोड रुपए के नुकसान होने का अनुमान लगाया गया है। रात 12:00 बजे के लगभग तेज बारिश के साथ चक्रवाती तूफान ने दस्तक दी लगभग 10 मिनट तक रहे चक्रवर्ती तूफान ने बिल्सी सहित निकट के ग्रामों में भारी तबाही मचा दी नगर के बाईपास स्थित हाई टेंशन लाइन के दर्जनों खंबे गिर पड़े भारी भरकम पेड़ धराशाही हो गए उझानी स्टैंड स्थित एक कार गैराज की दीवार गिरने से कई चार पहिया वाहन क्षतिग्रस्त होने के समाचार हैं।वहीं ग्राम सिद्धपुर चित्रसेन निवासी अमर सिंह 60 पुत्र गोकुलराम बीती रात अपने घर में बैठे थे कि अचानक तेज हवा के साथ हवा में उड़कर आया एक टीन का टुकड़ा उनके ऊपर आकर गिरा जिसके कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गए उन्हें बिल्सी प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। लेखपाल सूरज कुमार भारती ने मौके का मुआयना कर घटना की रिपोर्ट तहसील को दे दी है वहीं वैन गांव में एक महिला तेज हवा के कारण छत से गिरकर गंभीर रूप से घायल होने की भी खबर है है।

नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र की विद्युत सप्लाई विद्युत पोल गिर जाने से चरमरा गई है उपखंड अधिकारी कुशमेश गंगवार ने बताया की बिल्सी क्षेत्र की सप्लाई करने वाले लाइन पर लगभग 30 विद्युत पोल टूट कर गिर गए हैं विद्युत सप्लाई सुचारु कराए जाने को लेकर बाहर से कर्मियों को बुलाया गया है।उन्होंने बताया देर रात तक विद्युत सप्लाई सामान्य कराये जाने का प्रयास किया जा रहा है।वहीं शहर में बिजली न होने कारण सभी इनवर्टर डाउन हो गए हैं लोगों के घरों में पानी की समस्या उतपन्न हो गयी है। विद्युत चलित उपकरण शोपीस बनकर रह गए हैं लगभग 20 घंटे से विद्युत आपूर्ति ठप्प हो जाने के कारण पेय जल आपूर्ति भी ठप हो गई है चारों ओर पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है साधन संपन्न लोगों ने प्राइवेट जनरेटर लगाकर बैटरी चार्ज कर ली साथ ही पानी का इंतजाम भी कर लिया है विद्युत विभाग के आला अफसर भी मौके पर पहुंच गए हैं अधिशासी अभियंता विद्युत एवं उपखंड अधिकारी कुसमेस गंगवार ने बताया की देर रात तक विद्युत आपूर्ति कराए जाने का प्रयास किया जा रहा है वही पालिका की चेयरपर्सन ज्ञान देवी सागर ने पानी संकट को देखते हुए जनरेटर से सुबह 7 से 9 तथा शाम को भी इसी क्रम में दिए जल आपूर्ति देने के लिए पालिका कर्मियों को निर्देश जारी किए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here