बिल्सी। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रिसौली में शराब के नशे में धुत्त एक युवक मोबाइल टॉवर पर चढ़ गया। जहां उसका संतुलन बिगड़ जाने के कारण नीचे आ गिरा जिसके चलते उसकी मौके पर ही मौत हो गई।बिल्सी कोतवाल के के मिश्रा ने बताया कि गांव निवासी दीपक 28 पुत्र स्वदेश सिंह शराब पीने का आदी था रात 12:00 बजे के आसपास वह गांव के समीप लगे मोबाइल टावर पर चढ़ गया था,जहां संतुलन बिगड़कर नीचे से उसकी मौत हो गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।साथ ही पुलिस मामले की जांच पड़ताल भी कर रही है।