बिल्सी। कोतवाली क्षेत्र के गांव गाड़ौली में एलपीजी सिलेंडर लीक के चलते घर में आग लग गई,आग लगने से घर में रखा सामान जलकर राख हो गया सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस एवं पड़ोसियों की मदद से आज पर काबू पाया गया।
पीड़िता राममूर्ति पत्नी रामावतार सिंह ने बताया घर में रखा सिलेंडर किसी तरह लीक हो गया था जिससे उसने आग पकड़ ली आग लगने से घर में रखा सामान जलकर राख हो गया है पड़ोसियों की सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस एवं पड़ोसियों की मदद से आग पर काबू पाया लिया गया तब आग की चपेट में घर रखे दो मोबाइल फोन, घर मे रखा नकद रुपया। कपड़ा घरेलू सामान सहित लगभग 1 लख रुपए का नुकसान होने का अनुमान है ग्राम प्रधान श्री कृष्ण शाक्य ने तहसील प्रशासन से पीड़िता को आर्थिक मदद दिलाये जाने की मांग की है।पीड़िता का रो रो कर बुरा हाल है।