









बदायूँ। अपने सहयोगी संवादाताओं के साथ प्रदीप कुमार शर्मा की रिपोर्ट। लोकतंत्र के महापर्व में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने की होड़ के साथ ही युवाओं में सेल्फी लेने का क्रेज देखा गया। मतदान के लिए कतारबद्ध होने से लेकर मतदान करने और स्याही के साथ सेल्फी की होड़ सी लगी रही। वहीं, पहली बार मतदान करने के बाद इसे सोशल साइट्स पर पोस्ट करने को लेकर भी युवाओं में काफी उत्साह रहा। शहर से लेकर गांव तक चुनाव के रंग के साथ ही सोशल साइट्स पर युवाओं का धमाल मचता रहा। सुबह से ही पहली मतदान के टैग के साथ सेल्फी सोशल मीडिया पर पोस्ट होती रही। इसके साथ ही लोगों से मतदान की अपील भी युवाओं ने की। लोकतंत्र के प्रहरी के तौर पर अपने को संजीदा बताने को लेकर युवावर्ग में काफी उत्साह रहा।स्वदेश केसरी के नम्बर पर तमाम पाठक अपनी सेल्फी भेज रहे हैं,जिसको स्वदेश केसरी अपने पेज पर जगह दे रहा है।
देश मे 2024 लोकसभा के लिये हो रहे चुनाबों का आज तीसरा चरण की वोटिंग के साथ सम्पन्न हो गया।93 सीटों पर हुई वोटिंग, 61 फीसदी से ज्यादा मतदान रहा।लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण में सबसे अधिक वोटिंग असम में दर्ज की गई. चुनाव आयोग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार असम में 75.30 फीसदी मतदान हुए.
असम – 75.30 प्रतिशत
बिहार – 56.55 प्रतिशत
छत्तीसगढ़ – 66.99 प्रतिशत
दादरा और नगर हवेली, दमन और दीव – 65.23 प्रतिशत
गोवा – 74.32 प्रतिशत
गुजरात – 56.77 प्रतिशत
कर्नाटक – 68.10 प्रतिशत
मध्य प्रदेश – 63.13 प्रतिशत
महाराष्ट्र – 54.98 प्रतिशत
उत्तर प्रदेश – 57.34 प्रतिशत
पश्चिम बंगाल – 73.93 प्रतिशत रहा।