होम राज्य उत्तर प्रदेश बिल्सी क्षेत्र के लोगों को खुशखबरी जल्द मिलेगी लो बोल्टेज़ व अघोषित...

बिल्सी क्षेत्र के लोगों को खुशखबरी जल्द मिलेगी लो बोल्टेज़ व अघोषित विधुत कटौती से निज़ात।विद्युत उपकेंद्र पर 10 एमबीए का ट्रांसफार्मर लगाने का कार्य जारी,

बिल्सी।बिल्सी क्षेत्र के बिजली उपभोक्ताओं के लिये ख़ुशी की खबर है कि उन्हें जल्द ही लो बोल्टेज़ व अघोषित विधुत कटौती से निज़ात मिलने जा रही है । इसके लिए विद्युत उपकेंद्र पर 10 एमबीए पावर का ट्रांसफार्मर लगाए जाने का कार्य शुरू कर दिया गया है अभीतक तक विद्युत केंद्र पर 5 एमबीए पॉवर का ट्रांसफार्मर लगा हुआ था जिससे 30 गांव सप्लाई की जाती थी काफ़ी समय से यह ओवरलोड होने के लो बोल्टेज़ व बार बार ट्रपिंग की समस्या बनी रहती थी। बिल्सी उपकेंद्र के अवर अभियंता दिनेश कुमार ने बताया कि 10 एमबीए पॉवर का ट्रांसफार्मर लग जाने के बाद अब क्षेत्र के उपभोक्ताओं को गर्मी में अघोषित कटौती व लो बोल्टेज़ की समस्या से मिल जाएगी। उन्होंने बताया कि उपकेंद्र पर 10 एमबीए पावर का ट्रांसफार्मर लगाए जाने का कार्य शुरू कर दिया गया है जो आज शाम तक पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया की क्षमता वृद्धि के चलते अभी क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति प्रभावित है जो 10 तारीख की सुबह तक सामान्य कर दी जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here