वृंदावन स्थित बांके बिहारी मंदिर ने कल 10 मई अक्षय तृतीया पर दर्शनों के लिये भारी भीड़ उमड़ने की संभावना को लेकर श्रद्धालुओं से अपील जारी की है। बांके बिहारी मंदिर के प्रबंधक मनीष कुमार शर्मा ने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है कल 10 मई को अक्षय तृतीया पर्व है ऐसे में लाखों श्रद्धालु दर्शन करने हेतु बांके बिहारी मंदिर पहुंचेंगे,ऐसे में गर्मी एवं भारी भीड़ में बुजुर्गों दिव्यांग एवं बच्चों को अक्षय तृतीया पर ना आने की अपील की है।
उन्होंने श्रद्धालुओं से पुलिस प्रशासन द्वारा बनाए गए रूट चार्ट पर ही चलने व मंदिर में जेबकतरों चेन स्नैचर्स मोबाइल चोरों से सतर्क रहने की अपील की है। दर्शनार्थियों को सुविधा के लिये खोया पाया केंद्र मंदिर कार्यालय एवं बांके बिहारी पुलिस चौकी पर बनाया गया है श्रद्धालु किसी भी संदिग्ध गतिविधि या वस्तु की सूचना निकटवर्ती पुलिस चौकी को देने की भी अपील की है।