होम राज्य उत्तर प्रदेश मुरादाबाद: बिना अनुमति के हापुड़ में छापा, एसएसपी को भनक तक नहीं,...

मुरादाबाद: बिना अनुमति के हापुड़ में छापा, एसएसपी को भनक तक नहीं, साइबर थाने के तीन कर्मी निलंबित – अमर उजाला हिंदी समाचार लाइव


मुरादाबाद: बिना अनुमति के हापुड़ में छापेमारी, एसएसपी को भनक तक नहीं, साइबर थाने के तीन कर्मी निलंबित

पुलिस को
– फोटो : istock

विस्तार


साइबर अपराध थाने के प्रभारी धर्मेंद्र सिंह पुलिस टीम लेकर मनमानी ढंग से हापुड़ दबिश देने पहुंच गए। उन्होंने उच्च अधिकारियों से इसकी न तो अनुमति ली और न ही किसी अधिकारी को जानकारी दी। शिकायत मिलने पर एसएसपी ने जांच कराकर थाना प्रभारी समेत तीन पुलिस कर्मी निलंबित कर दिए हैं।

इसके अलावा विभागीय जांच के आदेश भी दे दिए हैं। मुरादाबाद रेंज के साइबर अपराध थाने को कुछ माह पहले ही जिले में शामिल किया गया है। पहले इस थाने की मॉनीटिरिंग डीआईजी स्तर से होती थी लेकिन रेंंज के सभी जिलों में अलग अलग साइबर अपराध थाने बन जाने के बाद एसएसपी स्तर पर निगरानी शुरू कर दी गई।

एसएसपी ने थाना प्रभारी और वहां तैनात स्टाफ को निर्देश दे दिए थे कि उनकी  बिना अनुमति के कोई भी दरोगा, इंस्पेक्टर दबिश देने बाहर नहीं जाएंगे। बावजूद इसके थाने प्रभारी धर्मेंद्र सिंह, दरोगा महेश कुमार और सिपाही नवीन कुमार हापुड़ इस मामले में दबिश देने पहुंच गए।

कुछ लोगों को पकड़कर उनसे पूछताछ भी की गई। इसकी शिकायत एसएसपी तक पहुंच गई। एसएसपी हेमराज मीना ने इस मामले की जांच कराई। जांच में पता चला कि थाना प्रभारी टीम लेकर हापुड़ गए थे।

जांच रिपोर्ट के आधार पर थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह, दरोगा महेश कुमार और सिपाही नवीन कुमार को निलंबित कर दिया। एसएसपी हेमराज मीना ने बताया कि इंस्पेक्टर, दरोगा और सिपाही को निलंबित किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here