वजीरगंज। चैत्र मास की पूर्णिमा से लगने वाले देवी मेले का मंगलवार को शुभारंभ होगा। उद्घाटन अवसर पर अधिशासी अधिकारी अखिलेश दीक्षित हवन पूजन कर करेंगे। मेला 12 मई तक चलेगा। सुरक्षा व्यवस्था के लिए वहां कोतवाली बनाई जा रही है।
मंगला माता के मंदिर पर वर्षों से चैत्र मास की पूर्णिमा से देवी के मेले का आयोजन होता आ रहा है। पूर्व में ये मेला ज़िला पंचायत की देखरेख में लगा करता था। मगर नगर पंचायत के गठन के बाद ये मेला नगर पंचायत के अधीन हो गया। इस ऐतिहासिक देवी मेले में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के साथ अन्य राज्यों से भी दुकानदार आकर अपनी दुकानें लगाते हैं। दरी कालीन, ढोलक, लकड़ी, तथा पत्थर के सामान के लिए मशहूर इस मेले में दूरदराज से लोग आकर पहले माता रानी की जात कर उनके दर्शन करते हैं बाद में परिवार सहित मेले का लुत्फ उठाते हैं।
मेले में सज गया मीना बाजार
मीना बाजार, दरी कालीन बाजार, ढोलक बाजार, खजला बाजार, पत्थर बाजार, चूड़ी बाजार, लकड़ी बाजार पूरी तरह सज चुके हैं। खाने पीने के स्टाल के साथ कुल्फी फालूदा, आइसक्रीम, सॉफ्टी कॉर्नर भी लग चुके हैं। नगर पंचायत का कैम्प कार्यालय और पुलिस चौकी, फायर ब्रिगेड और पीएसी शिविर भी लग रहे हैं। खेल तमाशे, सर्कस, झूले, मौत का कुंआ, काला जादू भी अपना करतब दिखाने को तैयार हैं।
चतुर्दशी पर भी श्रद्धालुओं ने की देवी मां की जात
सोमवार को चैत्र की चतुर्दशी पर देवी मां के मंदिर पर श्रद्धालुओं ने देवी मां की जात कर मनौतियां मांगी। मंदिर पर सुबह से श्रद्धालुओं की भीड़ जुटना शुरू हो गई। लोगों ने दर्शनों के बाद मंदिर पर हवन पूजन कराकर बच्चों के मुंडन संस्कार भी कराए।
मंगला माता मंदिर पर जात लगाते माता रानी के भक्त। संवाद