बिल्सी।तहसील क्षेत्र का प्रथम श्री खाटू श्याम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा समारोह 26 अप्रैल शुक्रवार को धूमधाम से मनाया जाएगा। श्री श्याम सेवा समिति बेंहटा गोसाई के आयोजक ने बताया की मंदिर का निर्माण पूरा हो जाने के पश्चात,मन्दिर में श्री खाटू श्याम जी की मूर्ति का प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पूर्व 25 अप्रैल को अपराह्न 12:00 बजे निशान यात्रा एवं मूर्ति का नगर भ्रमण कराया जाएगा 26 अप्रैल को शाम 7:00 बजे श्री श्याम गुड़गान महोत्सव मनाया जाएगा। बतादें कि उपरोक्त मंदिर बिल्सी बिसौली रोड पर ग्राम गुधनी से पहले ग्राम बेहटा गोसाई के निकट स्वरूप पुर तिहारी पर बनाया गया है।