होम राज्य उत्तर प्रदेश गेहूं की सरकारी खरीद : बेहटाकोड़ा के क्रय केंद्र प्रभारी पर होगी... राज्यउत्तर प्रदेश गेहूं की सरकारी खरीद : बेहटाकोड़ा के क्रय केंद्र प्रभारी पर होगी कार्रवाई By स्वदेश केसरी ब्यूरो - April 17, 2024 Modified date: April 17, 2024 Facebook Twitter WhatsApp Telegram Email Print Linkedin Pinterest बिसौली। एसडीएम कल्पना जायसवाल ने मोहम्मदपुर मई गांव में पहुंचकर गेहूं खरीद के साथ निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए प्राथमिक विद्यालय में बनाए गए पोलिंग बूथों का भी निरीक्षण किया। एसडीएम ने निरीक्षण के दौरान मौजूद किसानों से बात की।